बोकारो. इ-1, इ-2 का रिवाइज्ड स्केल जुलाई से जून के एरियर के साथ मिलेगा. पेंशन पर भी सेफी के प्रतिनिधि मंत्रालय व सेल के उच्च अधिकारियों से लगातार संपर्क में है. जल्द ही पेंशन स्कीम लागू होने की उम्मीद है.
यह जानकारी बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पीके पांडेय ने सोमवार को दी. डॉ पांडेय ने बताया : बोसा व सेफी के इमानदार कोशिश के कारण ही इ-1, इ-2 का रिवाइज्ड स्केल जून के एरियर के साथ मिलने जा रहा है. डॉ पांडेय ने सेल अध्यक्ष व बोकारो प्रबंधन को इसके लिए बधाई दी. कहा : आर्थिक मंदी के दौर में सेल व बीएसएल प्रबंधन के सकारात्मक रुख के कारण ही यह संभव हो पाया है. कहा : इस वर्ष प्रोन्नति में भी अच्छा रिकार्ड रहा है. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में उत्साह है. इसका सकारात्मक परिणाम उत्पादन व उत्पादकता पर पड़ेगा. डॉ पांडेय ने कहा : बोसा, सेफी के साथ मिल कर बेहतर रिवीजन दिलाने के लिए संघर्षरत है.
डॉ पांडेय ने बताया कि बेहतर पे-रिवीजन के लिए बोसा की टीम इस्पात मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय व प्रधानमंत्री तक को एफर्टब्लीटी क्लाउज को हटाने के लिए पत्र लिख चुका है. कुछ भ्रांति फैलाने वाले अपने इरादे में सफल नहीं हो पायेंगे. बोसा की पूरी टीम संयंत्र के हित के साथ अधिकारियों के हित की रक्षा के लिए भी कटिबद्ध है. 11 महीने के पर्क्स का केस कोलकाता उच्च न्यायालय में लंबित है. डॉ पांडेय ने कहा : बोसा को उम्मीद है कि समाधान जल्द आ जायेगा.