चास: मत्स्य विभाग बोकारो की ओर से एक सप्ताह के अंदर 25 तालाबों का स्थानांतरण नगर निगम को किया जायेगा. बोकारो डीसी राय महिमापत रे के आदेश पर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. गौरतलब हो कि शहरी क्षेत्रों के तालाबों के स्थानांतरण को लेकर नगर निगम बीते दो वर्षों से संघर्षरत था.
इसके लिये नगर निगम की ओर से कई बार मत्स्य विभाग को पत्राचार भी किया गया, लेकिन मत्स्य विभाग के सचिव के आदेश का हवाला देकर स्थानांतरण नहीं किया गया था. तालाबों के स्थानांतरण के बाद नगर निगम को शहरी क्षेत्र के 21 तालाबों का बंदोबस्ती करनी होगी. मत्स्य विभाग की ओर से चार तालाबों की बंदोबस्ती पूर्व में ही कर दी गयी है. मत्स्य विभाग को शहरी क्षेत्र के तालाबों से प्रत्येक वर्ष करीबन दो लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता था. अब इसका लाभ नगर निगम को होगा. इन तालाबों को नगर निगम के अधीन आने से निगम का राजस्व में वृद्धि होगी.
इन तालाबों का होगा स्थानांतरण
नगर निगम क्षेत्र के मयरा बांध, डंगर गड़िया जामगोड़िया, बड़ा बांध सोलागीडीह, भोलूर बांध बड़कुल्ही, सुढ़ी गड़िया भर्रा, जामगोड़िया बांध जामगोड़िया, मयरा बांध तेलीडीह, पुराना बांध चास, कमली बांध कमलडीह सहित कई तालाबों का स्थानांतरण किया जायेगा.
प्रक्रिया शुरू : तिर्की
जिला मत्स्य पदाधिकारी नवराजन तिर्की ने बताया कि बोकारो डीसी के आदेशानुसार शहरी क्षेत्र के 25 तालाबों का स्थानांतरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. आशा है कि एक सप्ताह के अंदर सभी तालाबों का स्थानांतरण नगर निगम को कर दिया जायेगा.