बोकारोः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई वाहनों का काला शीशा उतार कर जुर्माना वसूला गया. सिटी डीएसपी ने सेक्टर नौ के झारखंड मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया.
इस दौरान बाइक व कार की बारीकी पूर्वक जांच की गयी. बाइक पर ट्रिपल लोड चलने वाले से जुर्माना वसूला गया. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले को भी दंडित किया गया. यातायात डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह ने वाहन जांच अभियान के दौरान दर्जनों कार से काला शीशा उतार कर जुर्माना वसूला. कई बाइक से भी फाइन वसूला.