27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये विकास के कई काम

चंद्रपुरा: डीवीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ अपने कमांड एरिया में विकास के कार्य भी कर रहा है़ निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सीटीपीएस प्रबंधन ने इस एरिया में आने वाले गांवों में वित्तीय वर्ष 2016-17 में विकास के कई कार्य किये है. आठ गांवों में चापाकल लगाने के अलावा मवि तारानारी, बंदियो, तेलो और […]

चंद्रपुरा: डीवीसी विद्युत उत्पादन के साथ-साथ अपने कमांड एरिया में विकास के कार्य भी कर रहा है़ निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत सीटीपीएस प्रबंधन ने इस एरिया में आने वाले गांवों में वित्तीय वर्ष 2016-17 में विकास के कई कार्य किये है. आठ गांवों में चापाकल लगाने के अलावा मवि तारानारी, बंदियो, तेलो और उउवि घटियारी व तरंगा में शौचालय का निर्माण कराया है़.

साथ ही मेडिकल मोबाइल यूनिट से झिंझिरघुटटु, तारानारी, नर्रा, कुरूंबा, राजाबेड़ा, आमटोला, घटियारी आदि गांवों में 6004 मरीजों व होम्योपैथी डिस्पेंसरी में 1305 ग्रामीणों का मुफ्त इलाज किया. जरूरतमंदों को 306 रेबिज सूई उपलब्ध कराने के साथ 29 शिशुओं को टीकाकरण भी किया़.

मिनी लेप पद्वति द्वारा 39 महिलाओं का मुफ्त बंध्याकरण और 78 ग्रामीणों का मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन इसी वित्तीय वर्ष में किया गया़ 100 मरीजों के बीच मुफ्त पावर चश्मा का वितरण व 235 नेत्र मरीजों का मुफ्त इलाज कराया गया. झिंझिरघुटटु गांव में पैदल पुलिया व चंद्रपुरा ट्रेनिंग सेंटर का जीर्णोद्धार तथा पपलो, तारानारी, अलारगो मध्य विद्यालय में उन्नयन कार्य व पेयजल के लिए बोरिंग करायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें