छह पंचायत को ओडीएफ घोषित करने का प्रस्ताव आया है. डीसी ने कहा कि इन पंचायतों का निरीक्षण कर लिया जाये और शेष पंचायतों को ओडीएफ घोषित करने की दिशा में कार्रवाई की जाये. डीसी ने ओडीएफ घोषित पंचायतों में स्टेटस मेंटेन रखने के लिए विलेज कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया.
बैठक में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता,अपर समाहर्ता जुगनु मिंज, डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, डीपीएलआर डायरेक्टर, चास व बेरमो के एसडीओ, सभी प्रखंडों के बीडीओ, को-ऑर्डिनेटर आदि मौजूद थे.