इस दौरान लोगों द्वारा विद्युत सब स्टेशन में संपर्क करने पर उचित जवाब नहीं दिया गया. इससे आक्रोशित लोगों ने विद्युत महाप्रबंधक, विद्युत अधीक्षण अभियंता सहित विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों को दूरभाष पर शिकायत दर्ज करायी साथ ही कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की मांग की.
Advertisement
डीप बोरिंग को अधिकारी ने लिया शट डाउन, आठ घंटे गुल रही बिजली
चास: विद्युत विभाग के एक अधिकारी की लापरवाही के कारण चास बाइपास क्षेत्र में गुरुवार की देर रात से अल सुबह तक आठ घंटे बिजली गुल रही. बताया जाता है कि विभाग के एक अधिकारी ने अपने नजदीकी व्यक्ति को कुलदीप सिनेमा मोड़ के पास डीप बोरिंग कराने के लिये गुरुवार की रात लगभग 12:30 […]
चास: विद्युत विभाग के एक अधिकारी की लापरवाही के कारण चास बाइपास क्षेत्र में गुरुवार की देर रात से अल सुबह तक आठ घंटे बिजली गुल रही. बताया जाता है कि विभाग के एक अधिकारी ने अपने नजदीकी व्यक्ति को कुलदीप सिनेमा मोड़ के पास डीप बोरिंग कराने के लिये गुरुवार की रात लगभग 12:30 बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक शट डाउन ले लिया. इस कारण बाइपास सहित आधे दर्जन कॉलोनियों में पूरी रात बिजली गुल रही. बिजली नहीं रहने से उमस भरी गरमी में लोग रतजगा करने को विवश रहे.
विभाग को एक लाख से अधिक का हुआ नुकसान : चास बाइपास फीडर में आठ घंटे विद्युत आपूर्ति नहीं होने से विभाग को एक लाख रुपये से अधिक का घाटा होने का अनुमान है. इस बात को विद्युत विभाग के कई अधिकारी दबी जुबान मान रहे हैं, लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.
सहायक विद्युत अभियंता को शो-कॉज
चास सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार ने शहरी सहायक विद्युत अभियंता पप्पू को शो-कॉज किया है. साथ ही 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया गया है. अगर निर्धारित समय के अंदर जवाब नहीं दिया गया तो कार्रवाई करने की बात कही गयी है. श्री कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को लाभ देने के लिये सैकड़ों व्यक्ति को संकट में डालना उचित नहीं है. इससे आम जनता को परेशानी तो हुई है, वहीं विभाग को भी घाटा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement