जोसा : एनआइटी जमशेदपुर में पहले राउंड की काउंसिलिंग के बाद का स्टेटस
Advertisement
सीएस ब्रांच का ओपनिंग 6280 और क्लोजिंग रैंक 12819
जोसा : एनआइटी जमशेदपुर में पहले राउंड की काउंसिलिंग के बाद का स्टेटस बोकारो : ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी यानी जोसा ने अपने पहले राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया के बाद सभी संस्थानों के इंजीनियरिंग के विभिन्न ब्रांच से जुड़े आंकड़े जारी किये हैं. इन आंकड़ों में बताया गया है कि किस संस्थान के किस ब्रांच […]
बोकारो : ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी यानी जोसा ने अपने पहले राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया के बाद सभी संस्थानों के इंजीनियरिंग के विभिन्न ब्रांच से जुड़े आंकड़े जारी किये हैं. इन आंकड़ों में बताया गया है कि किस संस्थान के किस ब्रांच का क्लोजिंग रैंक क्या है. अभी दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है.
ऐसे में अगर विद्यार्थी विभिन्न संस्थानों के कोर्स के अनुसार उनकी क्लोजिंग रैंक पर नजर रखते हैं तो उन्हें दूसरे राउंड में च्वाइस फिलिंग करने में आसानी होगी. जोसा की ओर से एनआइटी के क्लाेजिंग व ओपनिंग रैंक जारी किये गये हैं. इस आंकड़े के अनुसार एनआइटी जमशेदपुर का कंप्यूटर साइंस (जेनरल) न्यूनतम ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक होम स्टेट कोटा का 6280 से 12819 के बीच है.
सामान्य श्रेणी का ओपनिंग व क्लोजिंग रैंक
एचएस ओएस
ब्रांच ओआर-सीआर ओआर-सीआर
इसीइ 12416-17807 8944-12529
मैटेल्यूरिजकल एंड मेटेरियल 21948-30799 14235-24528
इइइ 13398-21617 8231-13747
सिविल 22068-28182 14630-18962
सीएसइ 6280-12819 6330-7904
मैकेनिकल 13222-20727 11034-14254
प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजी 29447-32498 17850-23282
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement