बोकारो: उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने नया मोड़ स्थित यातायात पुलिस के कार्यालय के पास टाइगर मोबाइल का जायजा लिया. टाइगर मोबाइल जवानों को निर्देश दिया गया कि किसी भी घटना की सूचना मिलने पर उन्हें 10 से 15 मिनट के भीतर हर हाल में घटनास्थल पर पहुंच जाना चाहिए. 15 मिनट से अधिक समय लगने पर कार्रवाई की जायेगी. आइजी के साथ एसपी जितेंद्र सिंह व यातायात डीएसपी रवींद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे.
..तो होगी अधिकारी पर कार्रवाई : टाइगर मोबाइल के जवानों से कहा गया कि शहर के क्षेत्रों में घूम कर उपद्रवी व शराबी किस्म के लोगों को पकड़ कर कार्रवाई के लिये स्थानीय थाना के हवाले करेंगे.
अवैध तरीके से शराब का व्यवसाय करने वालों की सूचना स्थानीय थाना व वरीय पुलिस अधिकारी को देंगे. टाइगर मोबाइल की सूचना के बाद भी अगर संबंधित थाना अवैध शराब व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो संबंधित पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई होगी. आम लोगों से अनुशासन व प्यार भरे लहजे में बात करने का निर्देश दिया. वाहन जांच में यातायात पुलिस व क्राइम कंट्रोल में स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को सहयोग करने का निर्देश भी दिया.