बोकारो: घरों को डेकोरेट करने के लिए एक्यूरियम एक अच्छा माध्यम है. बाजार में इसकी डिमांड भी बढ़ती जा रही है. इस पर लोग काफी खर्च भी करते हैं. वास्तु शास्त्र में भी इसका महत्व बताया जाता है.
इस कारण भी लोगों का झुकाव इस और बढ़ा है. माना जाता है कि एक्यूरियम में अठखेलियां करतीं मछलियां घर में खुशी व बरकत लाती हैं.
हर रेंज में उपलब्ध
फिश एक्यूरियम हर रेंज में तैयार किया जाता है. इसका रेट का निर्धारण मछलियां और एक्यूरियम के आकार पर तय होता है. यह आठ सौ रुपये से दो हजार तक में बनकर तैयार हो जाता है. वैसे फिश पॉट में भी मछलियां रखीं जाती है. इसकी कीमत भी मछलियों की संख्या के अनुसार तय होती है. बड़े एक्यूरियम में मरीन एक्यूरियम भी तैयार किये जाते हैं, जो काफी महंगे होते हैं.