वहीं प्रधानी मौजा को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए भी उचित कदम उठाने का प्रस्ताव लिया गया. ग्राम प्रधानों ने कहा कि कृषि मंत्री ने उनके बैठने के लिए अंचल मुख्यालय परिसर में प्रधान भवन का निर्माण कराने का वादा किया था.
मंत्री से इस दिशा में पहल करने का अनुरोध भी किया गया. बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघ के अंचल सचिव सुबल चन्द्र दास ने की. वहीं मौके पर ग्राम प्रधान मांझी संगठन के श्रीकांत मंडल, अंचल अध्यक्ष प्रेम प्रसाद साह, अब्दुल गफूर मियां, भक्ति पद दे, कार्तिक रूज, गुलाब प्रसाद साह, मो हारून, हफीज मियां, परशुराम राय, देवेन्द्र प्रसाद राय, डुगू सोरेन, बुधु सोरेन, सनातन दे, परमेश्वर हेम्ब्रम, अर्जुन प्रसाद यादव, मनु राय, कंटु प्रसाद राय, मनबोध मंडल, कार्तिक मोहली सहित अन्य ग्राम प्रधान मौजूद थे.