21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के फूल व पुरी के कपड़े से सजेगा जगन्नाथ का रथ

बोकारो: 25 जून को रथ यात्रा है. प्रभु जगन्नाथ, भाई बलराम व बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर निकलेंगे. इस बार का रथ आसमां व जमीन के मिलन का प्रतीक होगा. रथ आसमानी व पीला रंग का होगा. साथ ही गोल्डन व सिल्वर रंग रथ को आकर्षक बनायेगा. फिलहाल, रथ निर्माण का काम चल रहा […]

बोकारो: 25 जून को रथ यात्रा है. प्रभु जगन्नाथ, भाई बलराम व बहन सुभद्रा रथ पर सवार होकर निकलेंगे. इस बार का रथ आसमां व जमीन के मिलन का प्रतीक होगा. रथ आसमानी व पीला रंग का होगा. साथ ही गोल्डन व सिल्वर रंग रथ को आकर्षक बनायेगा. फिलहाल, रथ निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण कार्य में दो मुख्य मिस्त्री समेत 30 कारीगर लगे हुए हैं.
रथ को सजाने के लिए कोलकाता से फूल मंगाये जा रहे हैं. कपड़ा पुरी (ओड़िशा) से आ रहा है. रथ का पहिया सफेद, पीला व लाल रंग का होगा. रथ के चारों दिशाओं में भगवान विष्णु के दशावतार का दर्शन हो सकेगा. साथ ही अन्य देवी-देवताओं के चित्र भी होंगे. मेन गेट पर द्वारपाल की प्रतीक बनाया जायेगा. रथ की लंबाई 21 फीट, चौड़ाई 15 फीट व ऊंचाई 22 फीट है. रथ को खींचने के लिए 101 फीट का रस्सा तैयार किया जा रहा है. रथ निर्माण कार्य पेंटर लक्ष्मण कुमार व कारपेंटर नंदकिशोर शर्मा के नेतृत्व में हो रहा है.
प्रभु जगन्नाथ पीला रंग के कपड़ा में देंगे दर्शन : नौ जून को अतिस्नान के बाद प्रभु जगन्नाथ बीमार हो गये थे. इसके बाद भक्तगणों के लिए दर्शन बंद हो गया है. 24 जून को भगवान का नवयौवन दर्शन होगा. 25 जून को रथ यात्रा निकाली जायेगी. यात्रा सेक्टर 04 स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकल कर बीजीएच, गांधी चौक-04, पत्थरकट्टा चौक होते हुए मौसीबाड़ी सेक्टर 01 स्थित श्रीराम मंदिर पंहुचेगी. प्रभु जगन्नाथ पीला रंग, भाई बलराम नीला व बहन सुभद्रा लाल रंग के कपड़े में नजर आयेंगे. भगवान जगन्नाथ, बलराम व सुभद्रा के लिए भी कपड़ा पुरी से ही आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें