चास: बियाडा के उद्योगों में विस्थापित बेरोजगारों को योग्यतानुसार नियोजन देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय विस्थापित संघर्ष मोर्चा जुलाई के प्रथम सप्ताह में विस्थापित नौजवानों को लेकर आंदोलन करेगा. यह बातें मोर्चा के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र महतो ने शुक्रवार को विस्थापितों की दशा और दिशा पर आयोजित विचार गोष्ठी की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
धर्मशाला मोड़ स्थित कार्यालय में हुई इस बैठक में श्री महतो ने कहा कि 21 मई को एचएससीएल क्लब में आयोजित विस्थापित विचार गोष्ठी में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के समक्ष हजारों विस्थापितों ने चट्टानी एकता का परिचय दिया था. इससे साबित होता है कि बोकारो सहित झारखंड के सभी विस्थापित चाहते हैं कि झारखंड में विस्थापित आयोग गठन हो और उसके माध्यम से विस्थापितों को नियोजन व मुआवजा समय-सीमा के अंदर मिले. बीएसएल विस्थापितों को शत-प्रतिशत बहाली चतुर्थ श्रेणी में दे.
बैठक की अध्यक्षता अश्विनी कुमार झा एवं संचालन फौद्दार सिंह ने किया. श्री सिंह को मोर्चा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. बैठक में भोला ठाकुर, धनेश्वर महतो, करमचांद गोप, डीके त्रिवेदी, वैद्यनाथ महतो, सरयू गोस्वामी, सुदर्शन सिंह, नंदलाल गोराई, सागर प्रसाद, क्रिटीभूषण झा, माधव रजवार सहित दर्जनों विस्थापित उपस्थित थे.