राष्ट्रवादी ऐसे हमलों से डरने वाले नहीं हैं. हमला का जवाब हिंसात्मक ढंग से नहीं देंगे. संघ संघर्ष करना जानता है. संघ केरल सरकार की गलत नीतियों को लेकर जनता के बीच जायेगा.
Advertisement
राष्ट्रवादियों की बढ़ती ताकत से घबरा रही है केरल सरकार : संत
बोकारो : केरल के कोझीकोड में संघ कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के विरोध में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ की ओर से डीसी कार्यालय के समक्ष हुए प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व कर रहे बोकारो जिलाध्यक्ष संत सिंह ने कहा कि राष्ट्रवादियों की बढ़ती ताकत से केरल की सरकार घबरा गयी है. मजदूरों की हितैषी होने […]
बोकारो : केरल के कोझीकोड में संघ कार्यालय में हुई तोड़फोड़ के विरोध में बुधवार को भारतीय मजदूर संघ की ओर से डीसी कार्यालय के समक्ष हुए प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व कर रहे बोकारो जिलाध्यक्ष संत सिंह ने कहा कि राष्ट्रवादियों की बढ़ती ताकत से केरल की सरकार घबरा गयी है. मजदूरों की हितैषी होने का दंभ भरने वाली वामपंथी सरकार मजदूर यूनियन के कार्यालय पर ही हमला करवा रही है.
जिला मंत्री संजय कुमार ने कहा कि वामपंथियों से सिर्फ हमला की ही उम्मीद की जा सकती है. ऐसे घृणित कार्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एसके वर्मा, स्टील फेडरेशन के उपाध्यक्ष आरएस चौधरी, आनंद कुमार, केसी झा, रामपद महतो, रामसुमेर सिंह, संजय कुमार, ठेकेदार मजदूर संघ के एके रवि, यूएन उपाध्याय, भरत सिंह, हरिशंकर राम, महेश राय, अतुल सिंह, सीसीएल कर्मचारी संघ के रवींद्र मिश्रा, विकास सिंह, संतन मिश्रा, धीरज पांडेय, एसके मिश्रा, नवीन श्रीवास्तव, अजय सिंह, संजय पांडेय, धुरन प्रसाद, उमेश सिंह आदि प्रदर्शन में शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement