बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में शनिवार को दो दिवसीय नवजात शिशु देखभाल कार्यशाला हुई. उद्घाटन सीएस डॉ एसबीपी सिंह, सदर डीएस डॉ अजरुन प्रसाद, आरसीएचओ डॉ केके सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर चिकित्सकों को आधे घंटे में 20 प्रश्न भी हल करने को दिये गये. प्रशिक्षक के रूप में सदर डीएस मौजूद थे. विभिन्न प्रखंडों से आये सरकारी अस्पतालों के शिशु रोग विशेषज्ञ भी मौजूद थे.