करमू ने बताया कि दोपहर में पिता दयाल पहान उर्फ पूरन पहान, मां चनामुनी देवी अपने घर के बाहर जेनरेटर बना रहे थे. इस बीच बाइक से तीन लोग पहुंचे. उन्होंने पिता से गोबर खाद के रेट के बारे में पूछा. उन्होंने जब कहा कि गोबर खाद अभी नहीं है.
खाद दूसरी जगह ट्रैक्टर से गिराया जा रहा है. इसके बाद अचानक तीनों बाइक से उतरे और पहले पिता को गोली मारी फिर मां चनामुनी देवी को गोली मारते हुए बाइक से भाग गये. आनन-फानन मे दयाल को कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. करमू ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से 29 एकड़ जमीन का विवाद कोर्ट मे चल रहा है. डोभा निर्माण को लेकर भी विवाद हो गया था.