पाकुड़ : ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सदर प्रखंड के अंजना से नवादा भाया गंधाईपुर तक बन रहे राज्य संपोषित योजना में बाल मजदूरों से काम कराये जा रहे हैं जिस पर न तो विभाग और न ही श्रम विभाग के अधिकारियों की नजर अब तक पड़ी है.
योजना के संवेदक द्वारा बाल मजदूर अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. विकास योजना में बाल मजदूरों से काम लिये जाने को लेकर श्रम अधीक्षक अजरुन पांडेय ने बताया कि मामले की जांच श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से करायी जायेगी और कार्रवाई भी किये जायेंगे.