रांची: झारखंड की हेमंत सरकार से बर्खास्त किये गये कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद आज राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.
चंद्रशेखर दूबे ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि उन्होंने आज झारखंड विधानसभाध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता को तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की सूचना देते हुए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.उन्होंने कहा कि चूंकि वह कांग्रेस के टिकट पर राज्य विधानसभा में चुने गये थे और अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, अत: उन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया.
इससे पूर्व 19 फरवरी को दूबे को मंत्री रहते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने के बाद राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने तृणमूल का दामन थाम लिया और उसके टिकट पर वह धनबाद लोकसभा सीट से आगामी चुनावों में मैदान में उतरे हैं उन्होंने राज्य सरकार और उसके मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप फिर लगाये.