रांची: मोरहाबादी के अंतु चौक स्थित व्यास इनक्लेव 5-सी में कपड़ा व्यवसायी मनीष मिढा की पत्नी प्रीति मिढा (26 वर्ष) की बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव पंखे में लटका हुआ पाया गया. घटना दिन के लगभग 1.30 बजे की है. सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस व प्रीति के मायके वाले पहुंचे. पति के अनुसार प्रीति ने आत्महत्या की है, जबकि पुलिस व मायकेवाले मामले को संदेहास्पद मान रहे हैं.
इस दौरान प्रीति के भाई रिक्की ने मनीष के छोटे भाई राहुल के साथ मारपीट की. इससे वहां हंगामा भी हुआ. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और कमरे को सील कर दिया है. मनीष की अपर बाजार में, जबकि पिता हरगोविंद मिढा व राहुल की शास्त्री मार्केट में कपड़े की दुकान है. दहेज की मांग करते थे : मायकेवालों की मानें, तो प्रीति को ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे. आये दिन पैसे की मांग को लेकर ताना देते थे. मायकेवालों ने आशंका जतायी है कि पैसे की खातिर ही प्रीति की हत्या की गयी है. मामले में महिला के भाई हरपाल सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बेटी को प्ले स्कूल में पहुंचा कर लौटी थी
देवर राहुल के अनुसार मनीष की दो पुत्री नाव्या (तीन वर्ष) व लाव्या (एक वर्ष) है. नाव्या को उसकी भाभी प्ले स्कूल में पहुंचा कर लौटी थी, जिसके बाद घटना घटी. शव पंखे के सहारे प्लास्टिक की रस्सी से झूलता पाया गया. काफी देर आवाज नहीं आने पर लाव्या रोने लगी. इसे देख घरवालों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आयी.घरवालों ने राहुल और मनीष को सूचना दी. सभी वहां पहुंचे. ग्रिल तोड़ कर परिवार के सदस्य अंदर घुसे, लेकिन तब तक प्रीति की मौत हो चुकी थी.
दो दिन पहले छोटी पुत्री का बर्थ डे मनाया
राहुल के अनुसार दो दिन पहले छोटी पुत्री के एक साल के होने पर बर्थ डे मनाया गया था. बर्थ डे पार्टी में लगे बैलून वैसे ही सजे हुए थे. उस दिन पति-पत्नी ने बर्थ डे पार्टी में हंसी खुशी से केक काटा था. दो दिन बाद ही इतनी यह घटना हो गयी.
पंखे में लगे धूल जैसे के तैसे हैं. पलंग पर महिला यदि खड़ी होगी, तो उसका सिर पंखे से सटेगा. ऐसा लगता है कि गले में रस्सी लगा कर खींचा गया है, जिससे महिला की मौत हुई है. घर वालों ने बताया कि कैंची से काट कर शव उतारा गया, लेकिन दोबारा कैंची मांगने पर काफी देर के बाद कैंची मिली. मामले की जांच की जायेगी.
विनोद कुमार, बरियातू थानेदार