रांची: राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. दूसरे चरण में राज्य के छह लोकसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होना है. इनमें गिरिडीह, रांची, जमशेदपुर, सिंहभूम, खूंटी तथा हजारीबाग की सीटें हैं.
ये सीट 11 जिलों के 35 विधानसभा क्षेत्रों में पड़ते हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया, अपर निर्वाचन आयुक्त केके सोन तथा हिमानी पांडेय ने प्रेस को बताया कि दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 26 मार्च है. 27 मार्च को नामांकन की जांच होगी. 29 मार्च तक नाम वापस लिया जा सकता है.
मतदान की तिथि 17 अप्रैल है. इस दिन 7114 पोलिंग स्टेशनों के 10136 बूथों पर मतदान होगा. इनमें 970 बूथ शहरी तथा 6144 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में है. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 83 लाख 75 हजार 764 मतदाता हिस्सा लेंगे.