Advertisement
आखिर क्यों गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती पलटी…. पढें
कहा-नशे में पुलिया से गिरी गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती पलटी, कहा-नशे में पुलिया से गिरी चक्रधरपुर : बीते 23 मई की सुबह ग्रामीणों को टीकरचापी-कोटुंवा के बीच खेत में बेहोशी की हालत में मिली युवती ने मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल में उसके साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया की बात कही थी. जबकि […]
कहा-नशे में पुलिया से गिरी
गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती पलटी, कहा-नशे में पुलिया से गिरी
चक्रधरपुर : बीते 23 मई की सुबह ग्रामीणों को टीकरचापी-कोटुंवा के बीच खेत में बेहोशी की हालत में मिली युवती ने मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल में उसके साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया की बात कही थी. जबकि बुधवार को युवती के घर पहुंचे, चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी के समक्ष युवती ने छेड़खानी व गैंगरेप की घटना से इनकार किया. युवती ने बयान में कहा कि 22 मई की रात मतकमबेड़ा गांव में वह अपने जीजा के साथ हड़िया पी रही थी. इस दौरान उसकी दीदी व जीजा के बीच झगड़ा हुआ. यह देख रात करीब 11 बजे अपने घर उलीडीह के लिए निकल पड़ी. थाना के समीप पुलिया पर पहुंचने पर उसे काफी नशा हो गया.
नशे में पुलिया के नीचे सूखी नदी में गिर गयी. उसकी कमर में गंभीर चोट आयी व दायां पैर फ्रैक्चर हो गया. कई घंटे तक पुलिया के नीचे पड़ी रही. होश आने पर वह दोनों हाथों पर घसीटते हुए करीब दो किमी दूर कोटुंवा गांव के रोड स्थित खेत में पहुंची. वहां फिर से बेहोश हो गयी. सुबह जब होश आया, तो वह अस्पताल में थी. घटना के दिन थाना को सूचना नहीं दी गयी थी. उसकी मेडिकल जांच भी नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement