झामुमो व झाविमो ने शुरू किया अभियान
रांची/पाकुड़ : होली व्यतीत होते ही संताल परगना प्रमंडल में चुनावी बिगुल बज गया है. यहां से तीन सीटों, गोड्डा, दुमका और राजमहल से सभी दलों ने उम्मीदवार उतार दिये हैं. मंगलवार को इनके चुनाव अभियान की शुरुआत हो चुकी है. दुमका सीट से झाविमो के प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने दुमका में अपना कार्यालय खोला और गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की.
वहीं झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कमर कस ली है. उन्होंने मंगलवार को पाकुड़ में सभा कर झामुमो के चुनाव अभियान की शुरुआत की. भाजपा के संताल के तीनों सीटों से उम्मीदवारों ने भी दुमका में संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया.
गांवों का हो रहा विकास
पाकुड़ जिले के गोकुलपुर आम बागीचा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 13 सालों में राज्य के लोगों को भटकाने का काम किया गया है. हमारे चार से छह माह के शासनकाल में काफी काम किया है. प्रदेश में सबसे कम उम्र के प्रत्याशी को राजमहल लोकसभा सीट पर हमने खड़ा किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गंठबंधन की सरकार में मजबूरियां है बावजूद गांवों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. सभी पंचायतों को दस-दस लाख रुपये देकर गांव को विकास से जोड़ने का काम राज्य सरकार ने किया है.
आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से धोती-साड़ी के साथ साथ लुंगी योजना हम लागू नहीं कर पाये. उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं लोगों से चुनाव के दौरान आने वाले बहुरूपियों से बचने की भी अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम रहें या न रहें, प्रदेश का विकास हमारा लक्ष्य है. सम्मेलन को स्थानीय विधायक अकील अख्तर, पूर्व विधायक सुफल मरांडी, झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा ने भी संबोधित किया. मंच संचालन जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया.
मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोरचा द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह चुनावी सभा में जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मंत्री साइमन मरांडी नहीं पहुंचे. सभा में झारखंड मुक्ति मोरचा के प्रबल समर्थक आदिवासी भी काफी कम संख्या में पहुंचे.
दुमका सीट से शिबू सोरेन झामुमो के प्रत्याशी बनाये गये हैं. इस बार पिता की कमान पुत्र ने संभाली है. हेमंत सोरेन ने ही राजमहल सीट से विजय हांसदा को प्रत्याशी बनवाया है. श्री हांसदा की जीत अब हेमंत सोरेन के लिए प्रतिष्ठा की बात हो गयी है. पार्टी के ही वरिष्ठ विधायक हेमलाल मुमरू ने पार्टी छोड़ दी है. उन्हें भाजपा से टिकट मिला है.
वे राजमहल से भाजपा के उम्मीदवार बनाये गये हैं. यहां भाजपा और झामुमो में सीधी टक्कर है. 20 मार्च को शिबू सोरेन दुमका जायेंगे. इसके पूर्व रांची से ही उन्होंने झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्षों से बात कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. सूत्रों के अनुसार अगले 10 दिनों तक हेमंत सोरेन दुमका में ही कैंप करेंगे.
इधर गोड्डा में भाजपा के निशिकांत दूबे, कांग्रेस के फुरकान अंसारी भी कमर कस चुके हैं. जदयू ने भी गोड्डा से राज्यवर्धन आजाद को प्रत्याशी बनाया है. झाविमो ने भी गोड्डा से प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाया है. यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है. संताल परगना में भाजपा, झाविमो, झामुमो और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंकने की रणनीति बनायी है. खबर है कि भाजपा नरेंद्र मोदी को संताल परगना में प्रचार के लिए लाना चाहती है तो झाविमो की कमान बाबूलाल ने और झामुमो से शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन ने कमान संभाल ली है.