राजधानी मेें चार घंटे के अंदर चार लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया और पुलिस बेखबर रही. घटना के संबंध में गोंदा, कांके, अरगोड़ा व बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस चारों मामलों की जांच कर रही है़ अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है.
रांची : पहली घटना दिन के 12 बजे रिम्स के समीप हुई़ जिसमें एक बुजुर्ग देवव्रत पाहन से 25 हजार रुपये लूट लिये गये. दूसरी घटना एक बजे कांके के हुसिर में हुई़, जिसमें फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से 80 हजार की लूट हुई़ तीसरी घटना डेढ़ बजे हरमू में धौनी के घर के सामने हुई़ इसमें एक महिला से 50 हजार की छिनतई हुई़ चौथी घटना कांके रोड में सीएम हाउस के समीप न्यू पुलिस लाइन में हुई़ इसमें दारोगा की पत्नी से 40 हजार लूट लिये गये. चारों घटना में कुल 1़ 95 लाख रुपये की लूट अपराधियों ने की़ घटना के संबंध में गोंदा, कांके, अरगोड़ा व बरियातू थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस चारों मामलों की जांच कर रही है़ चारों घटना में ब्लैक पल्सर व अपाचे बाइक का प्रयोग किया गया है़
रिम्स स्थित एसबीआइ के थोड़ा आगे हुई़ बैंक से रुपये निकाल कर देवव्रत पाहन अपने घर हरिहर सिंह रोड जा रहे थे. उसी दौरान उनसे अपराधियों ने उनसे 25 हजार रुपये छीन लिये. इसके बाद अपराधी रिम्स के पीछे से होते हुए टुनकी टोला की ओर भाग गये़
वहीं, कांके के हुसिर में सैजा फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी सत्येंद्र कुमार के साथ हुई़ दिन के एक बजे के करीब उनकी बाइक को दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने रोका. पांचों अपराधियाें ने दोनों ओर से सत्येंद्र कुमार को घेर लिया़ मारपीट की, कपड़े फाड़ दिये और 80 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया़ भागने के क्रम में अपराधी उनकी बाइक की चाबी लेकर चले गये़ इस संबंध में कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ घटना के बाद डीएसपी अमित कुमार व कांके थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की़ डीएसपी ने बताया कि अपराधी पिठौरिया व रिंग रोड की ओर भाग गये. उसके बाद अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है़ सत्येंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह फाइनांस कंपनी के रुपये लेकर लौट रहे थे़
दूसरी ओर डेढ़ बजे हरमू में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के घर के पास हुई़ धौनी के घर के बगल में स्थित एसबीआइ से हरमू के वाल्मीकि नगर निवासी सुमित्रा कुमारी 50 हजार रुपये की निकासी की़ रुपये निकाल कर जैसे ही वह रोड पर आयी़ एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने रुपये लूट लिये और फरार हो गये़ सुमित्रा देवी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
वहीं, चौथी घटना सीएम हाउस के समीप न्यू पुलिस लाइन की है़ दारोगा दुदान किस्कु की पत्नी निरू धन मुर्मू से बाइक सवार दो अपराधियों ने 40 हजार रुपये लूूट लिये और फरार हो गये़ वह एसबीआइ मेन ब्रांच से रुपये निकाल कर लौट रही थी़ उसी दौरान न्यू पुलिस लाइन के अंदर एक सफेद रंग के अपाचे पर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया़