रांची: चतरा में लैंड माइन ब्लास्ट में घायल एएसपी आरएस मिश्र को बेहतर इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे एयर एंबुलेंस से उन्हें रांची से दिल्ली ले जाया गया.
अपोलो के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी थी. अपोलो के सीएमओ डॉ पीडी सिन्हा ने बताया कि एएसपी श्री मिश्र का दोनों पैर टूटा हुआ है. एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. दोनों हाथ में भी गंभीर चोट है. एक आंख खराब हो चुकी है, दूसरा आंख तभी बच सकता है, जब सही समय पर सही इलाज शुरू हो. घायल एसपीओ मो शहजाद के बारे में बताया कि उसके पैर में चोट आयी है.
दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. चिकित्सक उसके पैर को बचाने में जुटे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि गत 13 मार्च को चतरा पुलिस की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकली हुई थी. पलामू जिला के मनातू पिकेट के करीब चतरा पुलिस की टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये एक लैंड माइन बरामद किया था. लैंड माइन को डिफ्यूज करने के दौरान वह फट गया, जिससे एएसपी समेत पांच पुलिसकर्मी और एक एसपीओ गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बाद में सभी को हेलीकॉप्टर से अपोलो लाया गया था.