22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा ब्लास्ट: एएसपी की स्थिति गंभीर, एक आंख क्षतिग्रस्त

रांची: चतरा में लैंड माइन ब्लास्ट में घायल एएसपी आरएस मिश्र को बेहतर इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे एयर एंबुलेंस से उन्हें रांची से दिल्ली ले जाया गया. अपोलो के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह […]

रांची: चतरा में लैंड माइन ब्लास्ट में घायल एएसपी आरएस मिश्र को बेहतर इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाया गया. शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे एयर एंबुलेंस से उन्हें रांची से दिल्ली ले जाया गया.

अपोलो के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी थी. अपोलो के सीएमओ डॉ पीडी सिन्हा ने बताया कि एएसपी श्री मिश्र का दोनों पैर टूटा हुआ है. एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. दोनों हाथ में भी गंभीर चोट है. एक आंख खराब हो चुकी है, दूसरा आंख तभी बच सकता है, जब सही समय पर सही इलाज शुरू हो. घायल एसपीओ मो शहजाद के बारे में बताया कि उसके पैर में चोट आयी है.

दाहिना पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. चिकित्सक उसके पैर को बचाने में जुटे हुए हैं. उल्लेखनीय है कि गत 13 मार्च को चतरा पुलिस की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान में निकली हुई थी. पलामू जिला के मनातू पिकेट के करीब चतरा पुलिस की टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये एक लैंड माइन बरामद किया था. लैंड माइन को डिफ्यूज करने के दौरान वह फट गया, जिससे एएसपी समेत पांच पुलिसकर्मी और एक एसपीओ गंभीर रूप से घायल हो गये थे. बाद में सभी को हेलीकॉप्टर से अपोलो लाया गया था.

एसपीओ की स्थिति अभी भी स्थिर
इस घटना में घायल एसपीओ सहजाद की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक इलाज में पूरी तरह से गंभीरता बरती जा रही है. चिकित्सक एसपीओ का पैर बचाने के लिए जुटे हुए हैं. शुक्रवार को भी पुलिस के कई अधिकारी अपोलो अस्पताल पहुंचे और जवानों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. वहीं जवानों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. चतरा के अभियान एसपी, सीआरपीएफ के जवान तांबा बिक्रम, सतवीर सिंह, राहुल व रंजीत की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें