एसपी अश्विनी सिन्हा को सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अखिलेश गोप व मैना गोप के नेतृत्व में कई उग्रवादी सिरका भूसा टोली गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से बैठक कर रहे हैं.
इस सूचना पर एसपी द्वारा गठित टीम में शामिल ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, थानेदार उदय गुप्ता ने पुलिस बल के साथ तड़के सिरका भूसा टोली गांव में छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार पुलिस के आने की भनक लगते ही अखिलेश गोप, मैना गोप व अन्य उग्रवादी भाग निकले जबकि अनिल हेरेंज को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तार उग्रवादी अनिल हेरेंज के खिलाफ कर्रा थाना में कांड संख्या 31/16 सहित एक अन्य मामले दर्ज हैं. एसपी के मुताबिक अनिल हेरेंज गत 24 फरवरी को ही खूंटी जेल से जमानत पर छूटा था.