27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीठियो में युवक की हत्या कर फेंका शव, सड़क जाम, हंगामा

रांची/हटिया: धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो बस्ती निवासी 30 वर्षीय एजाज अंसारी की हत्या कर अपराधियों ने शव को सीठिओ मुक्तिधाम के समीप गड्ढे में फेंक दिया. मंगलवार की सुबह शव मिलने की सूचना मिलने पर धुर्वा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि युवक के शरीर के विभिन्न स्थानों पर चाकू से […]

रांची/हटिया: धुर्वा थाना क्षेत्र के सीठियो बस्ती निवासी 30 वर्षीय एजाज अंसारी की हत्या कर अपराधियों ने शव को सीठिओ मुक्तिधाम के समीप गड्ढे में फेंक दिया. मंगलवार की सुबह शव मिलने की सूचना मिलने पर धुर्वा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि युवक के शरीर के विभिन्न स्थानों पर चाकू से हमला किये जाने के निशान हैं.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एजाज को गोली भी मारी गयी है. पुलिस जब पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने का प्रयास करने लगी, तब ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. वे हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. एजाज अंसारी पेंटर का काम करता था. वह सोमवार की सुबह अपनी साइकिल लेकर घर से निकला था. उसके बाद घर वापस नहीं आया. उसकी साइकिल भी शव के पास पड़ी हुई थी. एजाज के छह बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और चार बेटियां हैं. ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर एक बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक सड़क जाम रखी. जाम की सूचना मिलने पर सिटी एसपी किशोर कौशल, हटिया एएसपी सुजाता कुमारी, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा थाना प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल एवं पीसीआर गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया.

स्थानीय लोगों ने कहा कि आये दिन सीठियो वालों के साथ मारपीट की जाती है. बगल में टीओपी है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है. इसकी शिकायत सुन कर सिटी एसपी ने ग्रामीणों को कहा कि मामले की जांच करा कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. जाम स्थल पर बाल श्रम आयोग की अध्यक्ष आरती कुजुर, सुंदरी तिर्की, अंतु तिर्की, पंचायत सदस्य अमानुल्लाह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस को मांग पत्र सौंपा. जिसमें लिखा है कि एजाज के हत्यारों को 48 घंटे में गिरफ्तार करें, मृतक के परिवार को 10 लाख मुआवजा एवं आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाये. सिटी एसपी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने पर 5.30 बजे के बाद जाम हटाया गया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम से घटनास्थल की जांच करायी. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि एजाज का संबंध एक महिला के साथ भी रहा है. उस महिला की वजह से एजाज की हत्या तो नहीं हुई, पुलिस इस दिशा में भी जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस के अनुसार एजाज की हत्या चाकू मार कर की गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि एजाज को गोली लगी थी या नहीं.
कुछ लोगों ने किया माहौल बिगाड़ने का प्रयास
घटना से आक्रोशित कुछ लोगों ने हत्याकांड को दूसरा रूप देते हुए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया. वे कह रहे थे कि पूर्व में नगड़ी थाना क्षेत्र के नचियातू में मोहम्मद तवरेज अंसारी की हत्या की गयी थी. उसके हत्यारे को अभी तक नहीं पकड़ा गया है. ऐसे में लोग कैसे सुरक्षित महसूस करें. हालांकि प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से पुलिस ने मामले को बिगड़ने से बचा लिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस से कहा कि सीिठयो रिंग रोड के पास डहू ढीपा में नया टीओपी बनाया जाये. पुलिस की ओर से उन्हें उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
टीओपी के पास हुई थी मारपीट
स्थानीय लोगों ने बताया कि 13 मार्च की शाम चार बचे अपराधियों द्वारा टीओपी के सामने कुछ लोगों के साथ मारपीट की गयी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार मारपीट करनेवालों से किसी ने एजाज की बेरहमी से हत्या कर शव को फेंक दिया होगा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अगर पुलिस ने मारपीट करनेवालों पर कार्रवाई की होती, तब एजाज की हत्या नहीं होती. पुलिस को एक गाड़ी का नंबर जेएच01बीएल8277 दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की. स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है. घटना स्थल के आसपास अभी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पुलिस एजाज की हत्या में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है.
किशोर कौशल, सिटी एसपी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें