इसके पहले भी कई बार उसका विवाद चालक के साथ हुआ था, जिससे उसके मन में चालक के प्रति आक्रोश था. इसलिए उसने बदले की भावना में चालक की हत्या कर दी. उसने यह बातें बंगला में पुलिस को बतायी़ कोतवाली डीएसपी भोला नाथ सिंह के अनुसार आरोपी ने चालक की हत्या बुधवार की रात नहीं, बल्कि गुरुवार की सुबह की़ सुबह में चालक ट्रक लेकर जाने के लिए तैयार था और ड्राइविंग सीट पर बैठा ही था कि उसी दौरान खलासी शेख सिकंदर ने रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी़ आरोपी पूर्व मेदनीपुर जिला केे भवानीपुर थाना के मनोहरपुर गांव निवासी शेख अनवर का पुत्र है़ डीएसपी के अनुसार मंगलवार को शेख सिंकदर को जेल भेजा जायेगा़
Advertisement
चालक हत्याकांड का खुलासा, आरोपी ने पुलिस को बताया बदला लेने के लिए की चालक की हत्या
रांची : पंडरा बाजार समिति के टर्मिनल के पास ट्रक चालक शंकर भगवान सिंह की हत्या के आरोपी शेख सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है़ पंडरा ओपी प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने बंगाल से उसे गिरफ्तार किया. शेख सिकंदर ने पुलिस को बताया कि ट्रक का शीशा साफ करने के दौरान, उसमें स्क्रैच लग […]
रांची : पंडरा बाजार समिति के टर्मिनल के पास ट्रक चालक शंकर भगवान सिंह की हत्या के आरोपी शेख सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है़ पंडरा ओपी प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने बंगाल से उसे गिरफ्तार किया. शेख सिकंदर ने पुलिस को बताया कि ट्रक का शीशा साफ करने के दौरान, उसमें स्क्रैच लग गया था. इस वजह से चालक ने उसे पैर से मारा था और वह ट्रक से नीचे गिर गया था.
लड़की के विवाद में भुवनेश्वर की हत्या की आशंका
रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के दीपाटोली में भुवनेश्वर हत्याकांड में पुलिस को एक युवती को लेकर विवाद होने की जानकारी मिली है. इस बिंदु पर पुलिस ने आगे जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार भुवनेश्वर के कमरे में कुछ लोग एक युवती को लेकर आये थे. इस बात की आशंका है कि युवती के साथ कुछ गलत किया गया होगा, जिसका भुवनेश्वर ने विरोध किया होगा. इसी वजह से भुवनेश्वर की हत्या कर उसके शव को दुपट्टा से एसबेस्टस के एंगल से सहारे लटका दिया होगा. भुवनेश्वर मूल रूप से गुमला का रहनेवाला है. उसका शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया था. उसकी हत्या को लेकर अज्ञात के खिलाफ पुदांग ओपी में केस भी दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement