Advertisement
31 दिसंबर को मारी थी गोली, 26 जनवरी को फिर मारी
दुस्साहस. जमीन में हिस्सा नहीं मिलने पर भतीजे ने चाचा-चाची पर किया जानलेवा हमला 26 जनवरी को गोली लगने के बाद पुलिस ने व्यवसायी दंपती को दिये चार बॉडीगार्ड रांची/पिठोरिया : जमीन में हिस्सा मांगे जाने पर चाचा ने जब अपने भतीजे के नाम जमीन नहीं किया, तो प्रतिशोध में भतीजे ने 26 जनवरी को […]
दुस्साहस. जमीन में हिस्सा नहीं मिलने पर भतीजे ने चाचा-चाची पर किया जानलेवा हमला
26 जनवरी को गोली लगने के बाद पुलिस ने व्यवसायी दंपती को दिये चार बॉडीगार्ड
रांची/पिठोरिया : जमीन में हिस्सा मांगे जाने पर चाचा ने जब अपने भतीजे के नाम जमीन नहीं किया, तो प्रतिशोध में भतीजे ने 26 जनवरी को अपनी दुकान में बैठेे चाचा-चाची को गोली मार दी. इससे पहले भी आरोपी पंकज साहू 31 दिसंबर को अपने चाचा शिवव्रत साहू पर गोली चला चुका है. उस समय शिवव्रत साहू की जांघ में गोली लगी थी और वह बाल-बाल बच गये थे.
इधर, 26 जनवरी को शिवव्रत साहू पत्नी बसंती देवी के साथ अपनी दुकान में बैठे हुए थे, तभी पंकज साहू वहां आया और उन पर गाेलियां
चला दी. शिवव्रत साहू के हाथ में गोली
शिवव्रत ने बताया कि जमीन विवाद में उनके भतीजे पंकज साहू ने दोनों पर फायरिंग की है. इसके बाद पुलिस ने पिठोरिया निवासी पंकज साहू की तलाश में छापेमारी की, लेकिन वह अपने घर में नहीं मिला. घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा के लिए चार बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया है. दो बॉडीगार्ड उनके घर में और दो बॉडीगार्ड रिम्स में शिवव्रत साहू और उनकी पत्नी की सुरक्षा में लगाया गया है. घटना के बाद पंकज साहू ने शुक्रवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी बरामद कर लिया है. इसके आधार पर हमला करनेवाले की पहचान पंकज साहू के रूप में हुई है.
लगी, जबकि बसंती देवी के पेट में तीन गोली लगी है. गोली चलाने के बाद पंकज पिठोरिया बाजार होते हुए फरार हो गया. घटना गुरुवार के दिन के करीब 3.30 बजे की है. मालूम हो कि शिवव्रत साहू की पिठोरिया थाना क्षेत्र के कृषि केंद्र के समीप अनोखी टेलीकॉम नामक दुकान है. इधर, घटना के बाद दोनों घायलों को लेकर परिजन रिम्स पहुंचे. रिम्स में इलाजरत बसंती की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस रिम्स पहुंची और शिवव्रत साहू और उनके पुत्र ब्रिज किशोर साहू से घटना की जानकारी ली.
दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में पंकज साहू के गोली चलाने की हुई थी पहचान
31 दिसंबर को भी शिवव्रत साहू को गोली मारी गयी थी. घटना के वक्त वह अपनी दुकान में बैठे हुए थे. तब शिवव्रत साहू की जांघ में गोली लगी थी. घटना को अंजाम बाइक सवार दो अपराधियों ने दिया था. ब्रज किशोर साहू ने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज दुकान से निकाला गया था. इसके आधार पर एक आरोपी की पहचान पंकज साहू के रूप में हुई थी. ब्रज किशाेर ने बताया कि घटना में दूसरा आरोपी पंकज का दोस्त नितेश गोप भी शामिल था, लेकिन वह फरार चल रहा है.
पुलिस को मिली थी सूचना, गोली मारने के बाद बाहर भागनेवाला था पंकज
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गोलीकांड की घटना को अंजाम देने के बाद पंकज कहीं बाहर भागने वाला था. इस बात की सूचना पुलिस को मिली थी. इसलिए पुलिस ने उसकी तलाश में ओरमांझी, नगड़ी सहित विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. पंकज ने घटना को अंजाम देने के वक्त जिस बाइक का इस्तेमाल किया और उसने जो हेलमेट पहन रखा था, उसे रांची रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया गया था. अगर पुलिस उस पर दबाव नहीं बनाती, तो वह ट्रेन से बाहर भाग जाता.
31 दिसंबर को शिवव्रत साहू पर गोली चलाने की बात साबित होने के बावजूद पुलिस आरोपी पंकज को गिरफ्तार नहीं कर सकी. ब्रज किशोर साहू और उनके परिजनों का कहना है कि गिरफ्तार नहीं होने के कारण पंकज साहू का मनोबल बढ़ता गया. हालांकि पंकज पर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने गत 23 जनवरी को ही उसके घर में रखे वाहन सहित 109 सामानों की कुर्की जब्ती की थी. ब्रज किशोर ने बताया कि पंकज मेरे पिता द्वारा खरीदी गयी जमीन में हिस्सा चाहता था. हिस्सा नहीं मिलने पर उसने दोबारा मेरे पिता शिवव्रत साहू और मां बसंती पर फायरिंग की. अगर पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती, तब घटना ही नहीं घटती. घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा देने का वादा किया था, लेकिन कोई सुरक्षा नहीं मिली. दोबारा घटना पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है.
घटना के बाद पंकज साहू की संलिप्तता की बात सामने आने पर पुलिस ने परिजनों पर काफी दबाव बनाया था. पुलिस के दबाव में ही आकर पंकज ने न्यायालय में सरेंडर किया. पुलिस जल्द ही उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. शिवव्रत साहू पर दोबारा फायरिंग पुलिस की लापरवाही की वजह से नहीं हुई है.
राजकुमार लकड़ा, ग्रामीण एसपी, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement