Advertisement
पत्नी व तीन बच्चों को लोढ़ा से कूचा
दो बच्चों की मौत, पत्नी व एक बच्चा गंभीर झींकपानी : झींकपानी थानांतर्गत टुटूगुटू गांव के दुनुमगुटू टोला निवासी लोपो पुरती ने बुधवार की रात हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. घर के बाहर बैठी अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों को अचानक ही ले जाकर उसने कमरे में बंद कर दिया और सब […]
दो बच्चों की मौत, पत्नी व एक बच्चा गंभीर
झींकपानी : झींकपानी थानांतर्गत टुटूगुटू गांव के दुनुमगुटू टोला निवासी लोपो पुरती ने बुधवार की रात हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. घर के बाहर बैठी अपनी पत्नी व तीन मासूम बच्चों को अचानक ही ले जाकर उसने कमरे में बंद कर दिया और सब पर लोढ़ा (सिलवट का बट्टा) से हमला शुरू कर दिया. कूच-कूच कर तीनों को उसने अधमरा कर दिया. इतने से भी जब उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसने कमरे में बिस्तर के लिए रखी पुआल में आग लगा दी और दोनों बच्चों को झोंक दिया. आधी रात को जब उसका गुस्सा थोड़ा शांत हुआ, तो सभी को कमरे से घसीटते हुए बाहर निकाला और आंगन में फेंक दिया. रात में दोनों बच्चों ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया, जबकि पत्नी व एक अन्य बच्चा बेहोश हो गये.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घायल महिला व उसके बच्चे को चाईबासा सदर अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया. बड़े भाई के बयान पर लोपो पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है. पुलिस ने मौके से उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के अनुसार दुनुमगुटू निवासी लोपो पुरती (40) ने 25 जनवरी (बुधवार) की शाम छह बजे अचानक ही पत्नी मालिन पुरती, पुत्र संदीप पुरती (11) व मंदीप पुरती (8) तथा पुत्री हीरामनी पुरती (3) को जबरन कमरे के अंदर ले गया. उसने कमरे में अंदर से ताला लगा दिया. इसके बाद पत्नी समेत तीनों बच्चों पर सील-लोढ़ा से हमला कर दिया. इस दौरान पत्नी व बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन अंदर से ताला बंद होने व डर के कारण कोई बचाने नहीं आया. आरोपी ने घर के अंदर बिछावन के लिए रखी पुआल में आग लगा दी. इससे एक बेटा व एक बेटी बुरी तरह झुलस गये.
आधी रात को झुलसी हुई अवस्था में पत्नी व बच्चों को आंगन में घसीटते हुए फेंका
तड़प-तड़प कर बच्चों ने दम तोड़ा, घायल पत्नी व एक बच्चा रिम्स (रांची) रेफर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement