21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गिरफ्तार राकेश का अनूप चावला गोलीकांड से नहीं है संबंध

रांची: गया की बाराचट्टी पुलिस ने अवैध रूप से शराब कारोबार में शामिल होने के मामले में राकेश सिंह को पटना से गिरफ्तार किया था. उसके चुटिया थाना क्षेत्र के अनूप चावला गोलीकांड में शामिल होने की बात सामने नहीं आयी है. इसलिए राकेश सिंह को अनूप चावला गोलीकांड में रिमांड पर लाने पर संदेह […]

रांची: गया की बाराचट्टी पुलिस ने अवैध रूप से शराब कारोबार में शामिल होने के मामले में राकेश सिंह को पटना से गिरफ्तार किया था. उसके चुटिया थाना क्षेत्र के अनूप चावला गोलीकांड में शामिल होने की बात सामने नहीं आयी है. इसलिए राकेश सिंह को अनूप चावला गोलीकांड में रिमांड पर लाने पर संदेह बरकरार है.

अनूप चावला गोलीकांड में सीआइडी के अधिकारियों को जहानाबाद निवासी राकेश सिंह, पिता शत्रुघ्न सिंह की तलाश थी. राकेश सिंह की गिरफ्तारी के बाद सीआइडी के एडीजी ने केस के अनुसंधानक को राकेश को रिमांड पर लेने का निर्देश दिया था. बुधवार को जब सीआइडी के अधिकारियों ने राकेश सिंह को रिमांड पर लेने के लिए बारचट्टी के थानेदार से संपर्क किया, तब उन्होंने बताया कि जिस राकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है, वह जहानाबाद का नहीं, बल्कि सीवान का रहनेवाला है.

उसके पिता का नाम भी शत्रुघ्न सिंह नहीं है. बाराचट्टी पुलिस को हिरासत में लिये गये राकेश सिंह के फोटो के मिलान के लिए अनूप चावला गोलीकांड में शामिल जहानाबाद निवासी राकेश का फोटो भेजा गया था. अनूप चावला गोलीकांड में शामिल राकेश सिंह के फोटो का मिलान बिहार में गिरफ्तार राकेश सिंह से नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें