आज जेएससीए स्टेडियम का निरीक्षण करने आयेंगे बीसीसीआइ के ऑब्जर्वर
रांची : राजधानी में जल्द ही टेस्ट क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा सकता है. बीसीसीआइ धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम को टेस्ट मैचों की मेजबानी देने पर विचार कर रहा है. बोर्ड के ऑब्जर्वर जेएससीए स्टेडियम का जायजा लेने के लिए मंगलवार को रांची पहुंच रहे हैं. स्टेडियम देखने के बाद वह अपनी रिपोर्ट बीसीसीआइ को सौंपेंगे.
उनकी रिपोर्ट के आधार पर झारखंड को टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी सौंपी जा सकती है. अभी भारत में दर्जन भर स्टेडियमों में ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट का आयोजन किया जाता है. जबकि वनडे मैचों के लिए देश में 30 से अधिक स्टेडियम सूचीबद्ध हैं.
भारत में टेस्ट क्रिकेट का आयोजन मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, कानपुर, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद व अहमदाबाद में किया जाता रहा है. सूत्र बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के आयोजकों की सूची में रांची का नाम जुड़ना लगभग तय है. वनडे व आइपीएल मैचों की शानदार मेजबानी की बदौलत रांची को टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी देने का फैसला किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन के मानकों पर जेएससीए स्टेडियम खरा उतरा है. स्टेडियम में प्रदत्त सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और विदेशी टीमों ने भी सराहा है. सूत्र निरीक्षण के बाद इसी वर्ष रांची में टेस्ट क्रिकेट का आयोजन संभव बताते हैं.
जेएससीए स्टेडियम हर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने में सक्षम है. स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मौजूद हैं. बीसीसीआइ झारखंड को टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी सौंपने पर विचार कर रहा है. इसी कड़ी में बोर्ड ऑब्जर्वर भी भेज रहा है.
अमिताभ चौधरी, अध्यक्ष जेएससीए
एक अप्रैल से शुरू होगा कंट्री क्रिकेट क्लब
रांची. धुर्वा स्थित जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में कंट्री क्रिकेट क्लब एक अप्रैल से शुरू होगा. जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा ने बताया कि कंट्री क्रिकेट क्लब में 160 लोगों की क्षमतावाले रेस्तरां, फैमिली लाउंज, बिलियर्ड रूम, कार्ड रूम, टेबल टेनिस, जिम्नेजियम, स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट की सुविधाएं इसके सदस्यों को उपलब्ध होगी, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे.
उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों ने कंट्री क्रिकेट क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन किया है, उन्हें संघ की ओर से पत्र भेज दिया गया है. सभी सदस्यों से पांच मार्च तक सभी आवश्यक कागजात जमा करा देने का आग्रह किया गया है.