27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंगड़ी सरकार चलाना मुश्किल: हेमंत सोरेन

सहयोगी दल न काम कर रहे हैं और न करने दे रहे हैं : हेमंत सोरेन चाईबासा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लूल्ही -लंगड़ी सरकार ज्यादा दूर तक नहीं चल सकती. आज जिस सरकार को लेकर हम चल रहे हैं, उसके साथी न काम कर रहे हैं और न करने दे रहे हैं. […]

सहयोगी दल न काम कर रहे हैं और न करने दे रहे हैं : हेमंत सोरेन

चाईबासा : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लूल्ही -लंगड़ी सरकार ज्यादा दूर तक नहीं चल सकती. आज जिस सरकार को लेकर हम चल रहे हैं, उसके साथी न काम कर रहे हैं और न करने दे रहे हैं. क्योंकि इस सरकार का एक पहिया टेंपो, एक टैक्ट्रर व एक बैलगाड़ी का है.यह गाड़ी चलेगी कैसे, इसका अंदाजा आप सहज ही लगा सकते हैं. राजनीतिक ताकत कमजोर होती है, तो व्यवस्था बिगड़ जाती है. लोगों को अधिकार नहीं मिल पाता. श्री सोरेन रविवार को कुमारडुंगी के आरयूएम विद्यालय में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

सत्ता की लड़ाई भी जीत लेंगे : श्री सोरेन ने कहा : अलग राज्य की लड़ाई तो हमने जीती है, अब सत्ता की लड़ाई भी जीत लेंगे. काफी जद्दोजहद के बाद झामुमो ने कुरसी पायी है. अलग राज्य का आंदोलन लड़ते समय हमारे पूर्वजों ने आनेवाली पीढ़ी को खुशी देने की बात सोची थी, लेकिन राज्य गठन के बाद झारंखड को पतन की ओर ले जाया गया. अब और चुनौती भरा समय आ गया है और वह चुनौती विकास की है.

लोगों का विकास सरकार के सोच पर ही निर्भर है. हमारी सरकार ने तय किया है विकास का पैमान गांव से शुरू होकर शहर की ओर आयेगा. पांच-छह माह में ही हमने इतनी लंबी लकीर खींच दी है. पांच साल का मौका मिले, तो हमारे द्वारा खींची जानेवाली लंबी लकीर मिटाने के लिए राजनीतिक दलों को लोहे का चना चबाना पड़ेगा.

राज्य में सभी तरह की जांच अब नि:शुल्क

हेमंत सोरेन ने कहा कि खून, पेशाब, एक्स-रे, एमआरआइ सभी तरह की जांच राज्य में अब नि:शुल्क होगी. सरकारी नौकरी की आस छोड़ कर युवा सरकारी योजनाओं का लाभ उठायें. सभा को परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, विधायक दीपक बिरूवा, पूर्व विधायक नीरल पुरती ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें