रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार ई-गवर्नेस की दिशा में गांवों से लेकर शहर तक बेहतर नेटवर्क स्थापित करेगी. नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं कैसे प्रदान की जाये, इसका प्रयास किया जा रहा है.
शहरों और गांवों को जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. सूचना-तकनीक का अधिक से अधिक और बेहतर उपयोग कर विकास को नया आयाम दिया जा सकता है. मुख्यमंत्री शनिवार को राजधानी के होली-डे होम में आयोजित इंपावरिंग सिटीजन बाइ ई-गवर्नेस विषयक गोष्ठी के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन ई-गांव पत्रिका का विमोचन भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों ई-राहत कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, जिसमें 1967 पर डायल करने से दुर्घटना, आगजनी, अपराध आदि की सूचना देने पर कुछ ही मिनटों में राहत कार्य शुरू कर दिये जाते हैं. मनरेगा का भुगतान आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है.
मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि सूचना-तकनीक के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की गयी हैं. अतिथियों का स्वागत आइटी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने किया. इस अवसर पर इलेट्स टेक्नो मीडिया के अध्यक्ष डॉ एमपी नारायणन, रेलटेल कॉरपोरेशन के सीएमडी आरके बहुगुणा, सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक गोपाल सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे.