Advertisement
चतरा में नक्सलियों ने की दो लोगों की हत्या
रांची/चतरा/कान्हाचट्टी : चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पथेल गांव में बुधवार की रात भाकपा माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप में दो लोगों की हत्या कर दी. मृतकों में पथेल गांव के संजय सिंह भोक्ता व सदर थाना के कारी मोकतमा गांव के विजय सिंह भोक्ता शामिल हैं. माओवादी दोनों को संजय के घर […]
रांची/चतरा/कान्हाचट्टी : चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के पथेल गांव में बुधवार की रात भाकपा माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप में दो लोगों की हत्या कर दी. मृतकों में पथेल गांव के संजय सिंह भोक्ता व सदर थाना के कारी मोकतमा गांव के विजय सिंह भोक्ता शामिल हैं. माओवादी दोनों को संजय के घर से पकड़ कर ले गये और गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों का शव गुरुवार को पुलिस ने गांव से आधा किमी दूर हड़ियो कोचवा नाला के पास से बरामद किया.
जानकारी के अनुसार 25-30 की संख्या में हथियारबंद माओवादियों ने हत्या के पूर्व दोनों की बेरहमी से पिटाई भी की. माओवादियों ने घटनास्थल पर हस्तलिखित परचा छोड़ा है. जिसमें संजय व विजय झांकी है और कई एसपीओ बाकी है. पुलिस दलाल होश में आओ, आदि नारे लिखे थे.
पुलिस ने परचा को बरामद किया है. इस संबंध में एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि माओवादियों का आरोप आधारहीन है. दोनों के साथ पुलिस का कोई संबंध नहीं था. संजय न्यू एसपीएम के लिए काम करता था. घटना के बाद माओवादियों के खिलाफ क्षेत्र में छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement