22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहे में बस पलटी, 18 घायल, छह गंभीर

रिम्स व मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया रायपुर से बस रिजर्व कर राजगीर व मधुवन घूम कर लौट रहे थे बुंडू. खूंटी जिले के राहे प्रखंड अंतर्गत वादरी मोड़ के समीप रविवार को एक यात्री बस पलट गयी. 18 यात्री घायल हो गये. घायलों को बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉ […]

रिम्स व मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया
रायपुर से बस रिजर्व कर राजगीर व मधुवन घूम कर लौट रहे थे
बुंडू. खूंटी जिले के राहे प्रखंड अंतर्गत वादरी मोड़ के समीप रविवार को एक यात्री बस पलट गयी. 18 यात्री घायल हो गये. घायलों को बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉ पीसी झा ने रिम्स रेफर कर दिया. छह की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार बस राजगीर व मधुवन से लौट रही थी. डीएसपी बुंडू वेंकटेश रमण, थानेदार संचमान तमांग व गूंज परिवार के प्रयास से एंबुलेंस मंगा कर घायलों को रांची भेजा गया. यहां इन्हें रिम्स व मेडिका अस्पताल में भरती कराया गया है. यात्री छत्तीसगढ़ के रायपुर के निवासी हैं.
जानकारी के अनुसार रायपुर से टूरिस्ट बस को रिजर्व कर लोग बिहार के राजगीर, मधुवन समेत अन्य जगहों पर नववर्ष के मौके पर घूमने गये थे. वापस लौटने के क्रम में बस पलट गयी. घायलों में नबीता देवी, अमिता कोटा, संजय जैन, अनिता कोठारी, ममता देवी, विजय जैन, शिखा जैन, अलख जैन, प्रतिमा जैन, दर्शन जैन, ज्ञानसी, अदिति, दुखन, निर्मल व अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें