रांची: सोमवार को रांची नगर निगम सभागार में आयोजित पार्षदों की आपात बैठक में निगम सीइओ मनोज कुमार को हटाने के प्रस्ताव को सहमति दी गयी. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 39 पार्षदों ने भाग लिया.
इस अवसर पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि निगम सीइओ अपने आपको प्रोटोकॉल से ऊपर समझते हैं. पार्षदों की बातों को अनसुना करते हैं. बैठक में बुलाये जाने के बाद भी अनुपस्थित रहते हैं. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि 72 घंटे के अंदर सीइओ मनोज कुमार को नगर निगम से हटाये.
डिप्टी मेयर विजयवर्गीय ने कहा कि वे पार्षदों के सहयोग से ही डिप्टी मेयर बने हैं. अगर उनकी बातों को ही अधिकारी नहीं सुनेंगे, तो फिर डिप्टी मेयर बने रहने का औचित्य नहीं है.
इधर विरोध : तीन पार्षदों ने डिप्टी मेयर के इस निर्णय का विरोध किया. पार्षद अशोक यादव, प्रदीप कुमार व अशोक खलखो ने कहा कि बैठक में सीइओ को हटाये जाने का प्रस्ताव लाये जाने का कोई औचित्य नहीं है, क्योंकि वे निगम बोर्ड की बैठक नहीं है. बैठक में जितने भी पार्षदों को बुलाया गया है, वे सारे डिप्टी मेयर के समर्थक पार्षद हैं. अगर बैठक बुलायी ही जानी है तो सभी 55 पार्षदों को बुला कर इस चर्चा करनी चाहिए.