रानीश्वर : थाना क्षेत्र के रेशमा गांव की एक नवविवाहिता की उसके पति ने हत्या कर दी. उसे मारकर जंगल में फंदे से लटका दिया व इसे आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
मृतका की मां लालमुनी देवी के बयान पर पुलिस ने मृतका के पति संतोष राणा व उसकी भाभी सावित्री देवी पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल पहले संतोष राणा ने मसानजोर गांव की सुखसारी कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के साल भर बाद तक दोनों के रिश्ते मधुर रहे.
छह माह से उसका पति व उसकी गोतनी सुखसारी को प्रताड़ित करने लगे. थाना प्रभारी कृष्णा गहलोत ने बताया कि 14 फरवरी से ही सुखसारी लापता थी. पति संतोष ने अपनी सास को उसके लापता होने की सूचना दी. बाद में 16 फरवरी को जंगल में उसका लटकता शव मिलने की जानकारी भी दी. शव वहां झाड़ी में लटका हुआ था और पैर जमीन से ही सटे हुए थे. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला माना है.