इटखोरी (चतरा) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय हलमता की ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष कौलेश्वर यादव उर्फ कैलाश यादव की रविवार रात आठ बजे हत्या कर दी गयी. घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जाता है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कौलेश्वर यादव की पत्नी गुजरी देवी ने इटखोरी थाने में सात लोगों रामलाल यादव, शिवशंकर यादव, सकलदेव यादव, मेघन यादव, जागो यादव, नाथो यादव (सभी ग्राम हलमता) व मोरूमदाग निवासी ईश्वर यादव पर हत्या का मामला दर्ज कराया है़ उसने बताया : मेरे पति इटखोरी बाजार से लौट रहे थे. इस दौरान इन लोगों ने उनकी हत्या कर दी़ कौलेश्वर यादव और इन लोगों के बीच जून 2013 में भी मारपीट हुई थी़ कौलेश्वर यादव की दो पत्नी है़ पहली पत्नी गुजरी देवी व दूसरी पत्नी सरोज देवी है़
मैं निदरेष हूं : मोरूमदाग निवासी ईश्वर यादव ने कहा कि कौलेश्वर यादव की हत्या में मेरा हाथ नहीं है. मुङो बेवजह फंसाया जा रहा है़ इस घटना के बारे में मैं कुछ जानता भी नहीं हूं.