रांची: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत सरकार से लेकर संगठन के अंदर चल रहे विवाद के डैमेज कंट्रोल में जुट गये हैं. मंत्री ददई दुबे के बयान के बाद सरकार में मची हलचल शांत करने में जुटे हैं. शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री ददई दुबे को समझाया. मंत्री से आग्रह किया कि सरकार के अंदर इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए. इस तरह मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी न करें. कांग्रेस-झामुमो का गंठबंधन है, ऐसे में इसके अंदर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. बाहर के लोगों से लड़ना है.
प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने संगठन के अंदर चल रहे विवाद पर भी विराम लगाने की कोशिश की है. पार्टी के कुछ विक्षुब्ध नेताओं से बात की. सभी नेताओं से संवादहीनता दूर करने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद प्रदीप बलमुचु और राधाकृष्ण किशोर से भी बात की और श्री बलमुचु से संगठन में सहयोग मांगा. उनसे लोकसभा चुनाव में जुटने का आग्रह किया.
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सांसद श्री बलमुचु ने कई सकारात्मक सुझाव दिये हैं. उनके सुझाव पर संगठन के अंदर काम किया जायेगा. अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी नेता श्री किशोर से भी बात की गयी है. उनसे संगठन के अंदर संवादहीनता दूर करने को कहा. सीधे बात कर सुझाव देने का आग्रह किया. इसके अलावा श्री भगत ने सांसद धीरज साहू से भी बात कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने और संगठन को मजबूत करने का सहयोग मांगा है.