रांची : बिरसा चौक-खूंटी रोड स्थित एक होटल के समीप रविवार की रात करीब 9: 30 बजे पीसीआर वैन के चालक ने एक ऑटो में धक्का मार दिया. हादसे में ऑटो में सवार तीन लोग घायल हो गये.
इस घटना के बाद पीसीआर के चालक ने एक ट्रक में भी पीछे से धक्का मार दिया. इससे पीसीआर वैन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद जब स्थानीय लोग पीसीआर के चालक पर नशे में होने का आरेाप लगाते हुए हंगामा करने लगे, तब पीसीआर के चालक सहित अन्य जवान स्थानीय लोगों से उलझ पड़े. घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थानेदार एनके सिंह सहित पुलिस के अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे. लोगों को समझा कर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोग पीसीआर के चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गये. घटना के बाद पुलिस ने घायल तीनों को इलाज के लिए मेडिका भेज दिया है. वहीं, दूसरी ओर पीसीआर के चालक को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीसीआर के चालक पर नशे में होने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
स्थानीय लोगों का कहना था पीसीआर के चालक रात में शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं. चालक के नशे में होने की वजह से ही घटना हुई है. वहीं, पीसीआर में तैनात जवान का कहना है कि ऑटो चालक की गलती की वजह से दुर्घटना हुई है. खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष ने मामले में शिकायत दर्ज नहीं करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.