चाईबासा पुलिस की कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा
चाईबासा : बंद क्रशर में आयरन ओर के चल रहे अवैध धंधे का पुलिस ने खुलासा किया है. बड़ाजामदा पुलिस चौकी के गुटू गांव में स्थित बालाजी मेटालिक्स क्रशर में आयरन ओर के अवैध काराबोर की सूचना मिलने पर चाईबासा थाना पुलिस ने छापेमारी की.
एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी डीएन आजाद, पंड्राशाली चौकी प्रभारी सकलदीप सिंह, झींकपानी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने रविवार की रात दो बजे क्रशर पर छापामारी की. पुलिस को देख कारोबार में शामिल लोग भाग निकले. पुलिस ने मौके से तीन लोडर तथा चार हजार मीट्रिक टन आयरन ओर जब्त किया है. लाइसेंस नहीं मिलने के कारण यह क्रशर कागज में तो बंद था, लेकिन यहां रोजाना अवैध रूप से लौह अयस्क का कारोबार चल रहा था. इसमें स्थानीय पुलिस की भूमिका भी जांच के घेरे में है.
पांच के खिलाफ मामला
अवैध माइनिंग तथा प्रदूषण नियंत्रण कानून के तहत धंधे में शामिल बालाजी मेटालिक्स क्रशर के मालिक विजय जैन, मैनेजर अमर, व्यवसायी संतोष साहु उर्फ डोबरा, छोटे खान, सुभाष गुड्ड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि आगामी दिनों में भी अवैध कारोबारियों के खिलाफ छापामारी की जायेगी.