27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 29 मंत्री!

रांची : झारखंड में इस समय 12 नहीं 29 मंत्री हैं. मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री राज्य की कैबिनेट में हैं. वहीं 17 लोगों को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है. यानी झारखंड में कुल 27 मंत्री हैं, जो लालबत्ती, वाहन समेत अन्य सुविधाओं के हकदार हैं. राज्यमंत्री को वाहन, आवास समेत पीएस, रूटीन क्लर्क व आदेशपाल […]

रांची : झारखंड में इस समय 12 नहीं 29 मंत्री हैं. मुख्यमंत्री समेत 12 मंत्री राज्य की कैबिनेट में हैं. वहीं 17 लोगों को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है. यानी झारखंड में कुल 27 मंत्री हैं, जो लालबत्ती, वाहन समेत अन्य सुविधाओं के हकदार हैं. राज्यमंत्री को वाहन, आवास समेत पीएस, रूटीन क्लर्क व आदेशपाल की सुविधा भी मिलेगी.

हाल ही में सरकार ने 17 सदस्यीय झारखंड राज्य समन्वय समिति का गठन किया है. इसके अध्यक्ष जयराम रमेश, सदस्य राजेंद्र सिंह, बीके हरिप्रसाद व विशेष आमंत्रित सदस्य हिमांशु शेखर चौधरी व विदेश सिंह को छोड़ सबको राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया हैं. जयराम रमेश केंद्र सरकार के मंत्री हैं, वहीं राजेंद्र सिंह झारखंड सरकार के मंत्री हैं. हिमांशु शेखर चौधरी व विदेश सिंह को पहले से ही मंत्री का दर्जा प्राप्त है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद को ही केवल मंत्री का दर्जा नहीं दिया गया है.

समन्वय समिति के सदस्यों में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखदेव भगत, झामुमो के विधायक मथुरा महतो, दीपक बिरूआ, अकील अख्तर, राजद के विधायक जनार्दन पासवान, संजय कुमार सिंह यादव, निर्दलीय विधायक बंधु तिर्की, गीता कोड़ा, चमरा लिंडा, अरुप चटर्जी, हरिनारायण व झारखंड पार्टी के अशोक कुमार भगत को राज्य मंत्री का दर्जा मिला है.

पहले से झारखंड आंदोलनकारी आयोग के सदस्य लक्ष्मण टुडू व समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा पांडेय को पूर्व से ही राज्य मंत्री का दर्जा मिला हुआ है. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष रूपलक्ष्मी मुंडा को भी राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है. झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष माधव लाल सिंह को भी राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है. यानी सत्ताधारी दल में 12 मंत्रियों को छोड़ 12 अन्य विधायकों को भी मंत्री का दर्जा मिल चुका है.

– क्या-क्या सुविधा है राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त को

* वेतन-50 हजार रुपये प्रतिमाह व यात्रा भत्ता

* एक पीएस

* एक रूटीन क्लर्क

* दो आदेशपाल

* वाहन व आवास (आवास न मिलने की स्थिति में एचआरए 4600 रुपये प्रतिमाह)

* 12 विधायक कैबिनेट में मंत्री तो 12 अन्य विधायकों को राज्यमंत्री का दर्जा

* 17 लोगों को मिला है राज्य मंत्री का दर्जा

* प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत को भी राज्यमंत्री का दर्जा मिला

* झारखंड पार्टी के महासचिव अशोक कुमार भगत को भी राज्यमंत्री का दर्जा

।। सुनील चौधरी ।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें