रांची: नरेंद्र मोदी से जोड़ने के लिए भाजपा आइटी सेल की ओर से शनिवार को इंडिया 272+ अभियान शुरू किया गया. इसके तहत शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और प्रमुख स्थानों पर कैंप लगाया गया.
इसमें 8257 छात्र-छात्रओं ने नमो एवं वोट फॉर इंडिया का फॉर्म भर कर ऑनलाइन एवं ऑन स्टॉप पंजीकरण कराया. सात जगह लगाये गये कैंप का उद्घाटन डॉ सतीश मिढा, ऊषा बुधिया, चंद्रकांत रायपत, प्रोफेसर एनके सिन्हा, सुनीता महनसरिया और संजय सेठ ने किया. इस अवसर पर भानु जालान, डॉ संजय टाटिया, मनीष सिंह, विकास टाटिया, संजय जायसवाल, प्रभाकर, आनंद रजक, राजीव सिंह, मुकेश कुमार, जीतेंद्र कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभायी.
इस अवसर पर डॉ मिढा, चंद्रकांत रायपत व ऊषा बुधिया ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों से महिलाएं त्रस्त हैं. ऐसे में नरेंद्र मोदी को देश की कमान देना होगा. प्रोफेसर एनके सिन्हा ने कहा कि नरेंद्र मोदी को ब्रांड इंडिया का मसीहा बताया और उनके विकास के मंत्र को सराहा.