गढ़वा/धुरकी. गढ़वा के धुरकी थाना क्षेत्र स्थित बरसोती गांव में नाबालिग आदिवासी छात्रा (14) के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना 28 जनवरी की देर शाम की है.
छात्रा के बयान पर तीन नामजद सहित छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ लिया है. पीड़िता आठवीं कक्षा में पढ़ती है.
जानकारी के अनुसार, छात्रा 28 जनवरी की शाम दरजी के यहां से कपड़ा लेकर लौट रही थी. दरजी की दुकान दो किमी दूर स्थित दूसरे गांव में है. कपड़ा लेकर लौटने के दौरान कदवा लिखनीधौरा में छह युवकों ने उसे कब्जे में ले लिया. उसके साथ गैंग रेप किया. घर लौटने के बाद छात्रा ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी. इसके बाद दो दिनों तक मामले को लेकर पंचायत बुलायी गयी. हल नहीं निकलने पर सूचना पुलिस को दी गयी.