रांची: सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को झारखंड में प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षकों की सीधी नियुक्ति को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. प्रार्थियों व राज्य सरकार की ओर से पक्ष रखा गया. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया.
प्रार्थी झारखंड राज्य प्राथमिक प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक संघ व अन्य की ओर से याचिका दायर की गयी है. इसमें बिहार की तर्ज पर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षकों की सीधी नियुक्ति के लिए राज्य सरकार को उचित आदेश देने का आग्रह किया गया है.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 34,542 प्रशिक्षित शिक्षकों की सीधी नियुक्ति की गयी है.