रांची: राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए झारखंड विधानसभा को सूचना भेज दी है. इधर, आयोग की अधिसूचना को विधानसभा ने सूचना पट्ट पर प्रकाशित किया है.
चुनाव आयोग की अधिसूचना के साथ ही नामांकन पत्र उपलब्ध हो गये हैं. विधानसभा के सचिव सह निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि दो सीटों पर चुनाव से संबंधित अधिसूचना सभा सचिवालय को प्राप्त हो गयी है. विधानसभा ने चुनावी की तैयारी शुरू कर दी है. विधानसभा के अपर सचिव विजय प्रसाद कुंवर सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी तय की गयी है.
10 विधायक प्रस्तावक चाहिए
नामांकन के लिए 10 विधायक चाहिए. प्रत्याशियों को नामांकन पत्र भरने के लिए 10 विधायकों को प्रस्ताव बनाना होगा. नामांकन पत्र के साथ 10 हजार रुपये की मनी रिसीट चाहिए. नामांकन पत्र भरते समय 10 हजार रुपये बतौर जमानत राशि भरनी होगी.