रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को आउटरीच वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यो में पारदर्शिता लाकर ही जनता को सेवा प्रदान की जा सकती है.
प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से सरकार ऑनलाइन सेवाएं जनता के द्वार तक पहुंचा रही है. इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने की जरूरत है. राज्य के लोग प्रज्ञा केंद्र का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. आउटरीच वैन पर कंप्यूटर से प्रज्ञा केंद्रों से मिलनेवाली सुविधाएं दी जा सकेंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रों के माध्यम से प्रमाण पत्र का आवेदन, वैट का रिटर्न फाइल करने, संवाद और समाधान पर शिकायत दर्ज करने, नियोजनालयों में निबंधन करने और ई-निबंधन की सेवाएं प्रदान की जा रही है. अन्य व्यावसायिक सेवाएं जैसे रेलवे रिजर्वेशन, मोबाइल रिचाजर्, पैन कार्ड आवेदन, जीवन बीमा प्रीमियम, आधार कार्ड प्रिंट की सुविधा भी प्रज्ञा केंद्रों से दी जा रही है.
मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि सर्विस डिलिवरी मैकेनिज्म में कई संभावनाएं हैं. इससे जितनी अधिक सेवाएं जोड़ी जायेंगी, अधिक से अधिक लाभ लोगों को मिल पायेगा. जिन जिलों के भूमि संबंधी दस्तावेज डिजिटाइज्ड हो चुके हैं, वहां भी प्रज्ञा केंद्र अधिक जनोपयोगी साबित हो रहा है. सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने प्रज्ञा केंद्रों और आउटरीच वैन से दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी. नुक्कड़ नाटक के जरिये प्रचार वैन की खासियत भी बतायी गयी.