एक बस का टायर फटा, अनियंत्रित हो कर दूसरी बस से टकरायी
लगभग दो दर्जन यात्री घायल, सात रिम्स रेफर
भरनो : गुमला-रांची राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र के दुम्बो गांव के समीप दो बसों के आमने-सामने सीधी टक्कर में दो महिला व एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.तीन सीआरपीएफ के जवान सहित लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गये. मृतकों में दो शव की शिनाख्त हुई है. जिसमें उदय मंडल (45 वर्ष)व अनीमा धारा (55 वर्ष) दोनों पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के उलवेरिया गांव के रहने वाले हैं. एक मृत 35 वर्षीय महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
सूत्रों के अनुसार वह चैनपुर की रहने वाली बतायी जाती है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया. उक्त घटना गुरुवार प्रात: लगभग 8.25 बजे की है. स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेश शरण ने प्राथमिक उपचार के बाद दस यात्रियों को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया.
ज्ञात हो कि लक्ष्मी रथ नामक बस बीआर41-3595 गुमला से रांची की ओर जा रही थी. वहीं दूसरी ओर स्वर्णलता नामक बस डब्ल्यूबी 11 बी- 1339 हावड़ा के उलवेरिया से 60 पर्यटकों को लेकर नेतरहाट जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लक्ष्मी रथ नामक बस के चालक ने एनएच में हुए जगह-जगह गड्ढे में वाहन के चक्का को बचाने के क्रम में बस का अगला चक्का फट गया.
चालक ने संतुलन खो दिया व पर्यटकों को लेकर जा रही स्वर्णलता बस में सामने से जा टकरायी. दोनों बसों के आमने- सामने टक्कर से बहुत जोरों का धमाका हुआ. आवाज सुन कर आसपास के लोग घटना स्थल के समीप पहुंचे. घट कोहराम मच गया. चीखने- चिल्लाने, कराहने व कोई बचाओ आदि की आवाज ग्रामीणों
ने सुनीं.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना को दिया. थाना प्रभारी अनिल कुमार कर्ण, तीर्थनाथ तिवारी व शस्त्रबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. गुमला से रांची जा रही शक्ति सिंह नामक बस को रोक कर खाली कराया गया.
(सभी घायलों को बस में लाद कर अस्पताल पहुंचाया गया. कुछ घायलों को पुलिस के वाहन व एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर कर दिया गया. दोनों बस के चालक, आरती कुमारी सहित पांच घायलों की स्थिति काफी नाजुक है. चिकित्सकों ने काफी गंभीरता के साथ इलाज के दौरान मानवता का परिचय दिया.
घायलों की हालत जानने शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक श्रीमति गीताश्री उरांव, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, झामुमो के केंद्रीय सदस्य जीगा मुंडा, एसडीओ, एसडीपीओ दीपक पाण्डेय ने घायलों का हाल-चाल पूछा. स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों को बालक मध्य विद्यालय में ठहराया है. जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है. उनके बस आने तक ये यहीं रहेंगे.