खूंटी : बालू उठाव नहीं होने से खूंटी जिला के सैकड़ों छोटे-बड़े बालू ढ़ोने वाले वाहन बेकार खड़े हैं. मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है. काम की तलाश में अब मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं.
क्या है मामला : राज्य के खनन विभाग ने दो माह पूर्व से नदियों से बालू उठाव करने पर रॉयल्टी देने का नियम बनाया है. यानी अगर कोई भी ट्रक नदी से बालू उठाता है, तो उसे माइनिंग चलान लेना होगा. इसके लिए जिला का तीन अक्तूबर को टेंडर हुआ था, लेकिन अबतक ग्रामसभा या विभाग के द्वारा माइनिंग चलान की व्यवस्था शुरू नहीं की गयी है.
विकास कार्य प्रभावित : सरकारी योजनाओं में जिन संवेदकों ने भवन आदि के निर्माण का कार्य लिया है. बालू के नहीं होने के कारण काम बंद है. घर बनवा रहे लोग भी परेशान हैं.
भाजपा ने ज्ञापन सौंपा : बालू उठाव शुरू कराने की मांग को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष ओपी कश्यप के नेतृत्व में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.
मौके पर मुनीनाथ मिश्र, काशीनाथ महतो, संजय साहू, जितेंद्र कश्यप, मदिराय मुंडा, सचिन शाहदेव, ज्योतिष भगत, लव चौधरी, अनूप साहू, सरस्वती सिंह, बिनोद नाग, भीम साहू, अनमोल साहू, किशू तिवारी, विकास चौधरी, भीमसिंह मुंडा, योगेंद्र नायक,चमरा नायक, युगल किशोर साहू, बी नायक, रामबिहारी लाल, लखींद्र नायक, उज्जवल मिश्र, भगीरथ राय, सुरेंद्र साव आदि उपस्थित थे.