ठेका नहीं देने से दिया घटना को अंजाम
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रखंड झामुमो उपाध्यक्ष सह नवडीहा पंचायत के मुखिया शिव शंकर मंडल पर बुधवार को जानलेवा हमला किया गया. ठेका देने से इनकार करने पर कठौन गांव निवासी शास्त्री कुमार ने श्री मंडल को राड से वार कर घायल कर दिया है.
श्री मंडल को पोड़ैयाहाट अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं इस मामले को लेकर मुखिया ने शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
क्या है मामला
शिवशंकर मंडल से कठौन गांव निवासी शास्त्री कुमार ठेका मांगा. इस पर मुखिया ने राशि का अभाव बता कर ठेका देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज शास्त्री ने बदले की भावना से बुधवार को श्री मंडल को अपने घर बुलाया और उसे राड से मार कर घायल कर दिया.
अविलंब गिरफ्तारी नहीं, तो होगा सड़क जाम
घटना की सूचना मिलते ही झामुमो जिलाध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने मुखिया से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यह घटना गंभीर है. आरोपित की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे.