27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ, आरपीएसएफ की वैकेंसी 659 जवान होंगे बहाल

जमशेदपुर: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल(आरपीएसएफ) में कांस्टेबल के 659 पद पर बहाली की जायेगी. यह बहाली लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और शारीरिक जांच के आधार पर होगी. शारीरिक जांच में दौड़, लंबी कूद, उंची कूद शामिल होंगे, जबकि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 40 रुपये का परीक्षा शुक्ल देना होगा , […]

जमशेदपुर: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल(आरपीएसएफ) में कांस्टेबल के 659 पद पर बहाली की जायेगी. यह बहाली लिखित प्रतियोगिता परीक्षा और शारीरिक जांच के आधार पर होगी.

शारीरिक जांच में दौड़, लंबी कूद, उंची कूद शामिल होंगे, जबकि परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 40 रुपये का परीक्षा शुक्ल देना होगा , जिसे बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर जमा करना पड़ेगा. अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं लगेगा. आरपीएफ मुख्यालय से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है. इसमें दस फीसदी सीटें सेवानिवृत्त कर्मचारियों (एक्स सर्विसमेन) और महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गयी हैं.

नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों की सुविधा के लिए उन्हें चार जोन में आवेदन जमा कराने की सुविधा प्रदान की गयी है, जिनमें नॉर्दर्न रेलवे, जयपुर (राजस्थान के अलावा नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, गुवाहाटी, वेस्र्टन रेलवे, मुंबई और सदर्न रेलवे, चेन्नई मुख्यालय के चीफ सिक्युरिटी कमिश्नर के यहां आगामी 21 जनवरी, 2014 तक आवेदन भेज सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें